ठाणे के कल्याण तालुका में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, सड़क किनारे मिली लहूलुहान लाश
Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसके शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान हैं।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime: ठाणे के कल्याण तालुका इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसके शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान पाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
युवक की चाकू से गोदकर हत्या
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को कुछ राहगीरों ने कल्याण तालुका के कम्बा गांव में सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति के क्षत-विक्षत शव को देखा और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
लाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस
ऐसा माना जा रहा है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है उसकी आयु 30 से 35 वर्ष के बीच थी। उन्होंने बताया कि शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के कई निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। अधिकारी ने बताया कि कल्याण तालुका पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और दोषियों की तलाश जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT