Lucknow: जूनियर इंजीनियर, उनकी पत्नी और बेटी की संदिग्ध मौत !
Lucknow Crime News: लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। JE FAMILY DEAD क्या ये मामला आत्महत्या से जुड़ा है, जांच की जा रही है। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ADVERTISEMENT
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Lucknow Crime News: यूपी के लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। ये खुदकुशी है या हत्या, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
जानकीपुरम विस्तार इलाके में शैलेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। शैलेंद्र नलकूप विभाग में जेई थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। बेटा फिलहाल बेंगलुरु में एक स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने गया है। बुधवार को घर में शैलेंद्र, पत्नी गीता और बेटी प्राची एक साथ थे। सुबह 9.30 बजे तीनों बदहवास हालत में मिले। उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जानकीपुरम विस्तार पुलिस का कहना है कि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, घर की तलाशी ली जा रही है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
ADVERTISEMENT