लखीमपुर खीरीः 'किसानों को रौंदती हुई गाड़ी' के वीडियो के बाद एक और वीडियो आया सामने, क्या है वीडियो की सच्चाई ?

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरीः 'किसानों को रौंदती हुई गाड़ी' के वीडियो के बाद एक और वीडियो आया सामने,क्या है वीडिय...
social share
google news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में हुई हिंसा के बाद से बवाल मचा हुआ है। किसान और प्रशासन के बीच समझौता हो जाने के बाद भी मामला शांत होते दिखाई नहीं दे रहा है। इसी बीच लखीमपुर हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी एक गाड़ी को घेरकर 'बीजेपी मुर्दाबाद' के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले लखीमुपर हिंसा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जाती दिख रही थी, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसमें प्रदर्शनकारी एक ब्लैक स्कॉर्पियो को घेरकर खड़े हैं और हाथ में काला झंडा लिए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। ये वीडियो लखीमपुर में हुई हिंसा से कुछ देर पहले का है। ब्लैक स्कॉर्पियो में जो बैठे हैं, वो बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता हैं। बताया जा रहा है कि लखीमपुर में उस दिन जिस जगह पर दंगल होना था, पवन गुप्ता उसी जगह पर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया था। इसके बाद ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का रूट बदल दिया गया था।

रौंदते हुए चली गई थी गाड़ी...

ADVERTISEMENT

इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक थार गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जाती दिख रही थी। इस वीडियो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शेयर किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि ये वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर कर रख देने वाला है। उन्होंने पुलिस से वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜