इस शख्स को गौर से देख लीजिए, चोटी वाले बलराज गिल ने मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाया, तलाश जारी
Gurugram Murder: मोहाली का रहने वाला बलराज गिल दिव्या के शव को बीएमडब्लयू गाड़ी में डाल कर ठिकाने लगाने के मसकद से फरार हुआ था।
ADVERTISEMENT
Gurugram Model Murder: गुरुग्राम पुलिस मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश की तलाश में जुटी है। पुलिस को होटल से जो सीसीटीवी मिला है। सीसीटीवी में कैद एक चेहरा बलराज गिल नाम के शख्स का है। होटल के सीसीटीवी में जो सफेद बाल चोटीवाला शख्स दिखाई दे रहा था। इसका नाम बलराज गिल ही है जो कि मोहाली का रहने वाला है और हत्यारोपी अभिजीत सिंह का खासमखास है। यही बलराज गिल दिव्या के शव को बीएमडब्लयू गाड़ी में डाल कर ठिकाने लगाने के मसकद से फरार हुआ था।
बलराज गिल ले गया दिव्या की लाश
डीसीपी क्राइम ने दिया सवाल के जवाब में बताया था के अभिजीत ने हत्या करने के बाद बलराज गिल को दिल्ली साउथ एक्स से गुरुग्राम बुलाया था। जबकि 2 जनवरी की सुबह जब अभिजीत सिंह दिव्या पाहुजा के साथ City point होटल में पहुंचा तो बलराज गिल अभिजीत और दिव्या पाहुजा के साथ मौजूद था। जो साफ देखा जा सकता है। अब इस मर्डर मिस्ट्री में बड़ा सवाल यह भी है कि जब बलराज गिल पहले से होटल में मौजूद था तो पुलिस की कहानी में बलराज गिल कहीं नज़र क्यों नही आ रहा है।
मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश की तलाश
गुरुग्राम पुलिस ने वह कार बरामद कर ली है जिसका इस्तेमाल पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। मॉडल की यहां एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन उसका शव अभी तक नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार दिव्या के सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि वह होटल मालिक को “अश्लील तस्वीरों” को लेकर ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल रही थी। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT
होटल मालिक की अश्लील तस्वीरों का जाल
फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते देखा जा सकता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर दूर वह कार बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को सौंप दी थी। बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी, हालांकि पूर्व मॉडल का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि अब तक अभिजीत, हेमराज और ओमप्रकाश (23) को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
ADVERTISEMENT