Nupur Sharma : नुपुर शर्मा के समर्थन में ‘वॉट्सऐप स्टेटस’ लगाने पर वकील को जान से मारने की धमकी
Gujarat nupur Sharma : नुपुर शर्मा के समर्थन में ‘वॉट्सऐप स्टेटस’ लगाने पर वकील को जान से मारने की धमकी
ADVERTISEMENT
Gujarat Nupur Sharma news : गुजरात के एक वकील ने भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में ‘वॉट्सऐप स्टेटस’ लगाने पर जान से मारने की धमकी मिलने का दावा करते हुए यहां प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के साबरमती थाने में मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस निरीक्षक आर.एस. ठाकर ने कहा, ‘‘ शुरुआती जांच में सामने आया है कि वकील को कॉल (धमकी भरी) करने वाला व्यक्ति कच्छ जिले का रहने वाला है। हमने उसे पकड़ने के लिए टीम भेजी हैं।’’
ADVERTISEMENT
प्राथमिकी के मुताबिक, पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद नुपुर शर्मा को बलात्कार की धमकियां मिलने के मद्देनजर वकील ने 13 जून को शर्मा की तस्वीर के साथ वॉट्सऐप स्टेटस लगाया था। इसके बाद उन्हें कथित तौर पर धमकी मिली।
ADVERTISEMENT