GOA RAPE CASE: RAPE की ख़बर के बाद CHIEF MINISTER के बयान पर मच गया बवाल, ये क्या बोल गए CM
goa chief minister pramod sawant statement on rape
ADVERTISEMENT
24 जुलाई की रात को दक्षिण गोवा के लोकप्रिय कोलवा समुद्र तट पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंग रेप होने की ख़बरे आई.जिसके बाद 28 जुलाई के दिन मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधानसभा में विपक्षी विधायकों के आरोपों का जवाब देते हुए कुछ ऐसा बोल गए जिससे हंगामा मच गया है. असल में विपक्षी विधायकों ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के बाद गोवा में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने के आरोप लगाए थे, और विधानसभा में विपक्षी विधायकों का जवाब देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत में कहां कि बच्चों के मां-बाप को ये सोचने की ज़रूरत है कि उनके बच्चे रात में समुद्र तटों पर क्यों घूमते हैं.
सावंत ने सदन में ध्यानाकर्षण नोटिस पर एक चर्चा के दौरान बुधवार 28 जुलाई को कहा, "जब 14 साल के बच्चे पूरी रात समुद्र तट पर रहते हैं तो मां-बाप को विचार करने की ज़रूरत है. हम सिर्फ इसलिए ही सरकार और पुलिस पर ज़िम्मेदारी नहीं डाल सकते कि बच्चे नहीं सुनते.’ बस फिर क्या था मुख्यमंत्री के इसी बयान पर हंगामा मच गया है.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस और सरकार की है, अगर वो ऐसा नहीं कर सकते हैं तो मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
ADVERTISEMENT
DISGRACEFUL, UNACCEPTABLE. The @goacm must be living in the Stone Age, but the world has moved on. By harbouring such revolting notions in this day and age, he’s proven that his govt is prejudiced and misogynistic. What safety and security can women expect from this @GovtofGoa? https://t.co/PPjLfxGMJ2
— Goa Forward (@Goaforwardparty) July 28, 2021
दरअसल, बुधवार को प्रमोद सावंत ने सदन में बयान दिया कि हम हमेशा पुलिस पर निशाना साधते हैं, इस मामले में दस युवा बीच पर पार्टी के लिए गए थे. इनमें से 6 वापस आ गए थे, जबकि 4 पूरी रात वहीं पर थे. दो लड़के, दो लड़कियां पूरी रात बीच पर थे. नाबालिगों का इस तरह पूरी रात बीच पर अकेले रहना ठीक नहीं है. आपको बता दें कि ये मामला 24 जुलाई का है, जब गोवा के बेनालिम बीच पर मौजूद दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया गया, जबकि उनके साथ मौजूद दो लड़कों के साथ मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक सरकारी कर्मचारी है.
ADVERTISEMENT