DELHI NEWS : उपराज्यपाल ने सीएम ऑफिस में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी को किया सस्पेंड, दो SDM की भी छुट्टी!

ADVERTISEMENT

DELHI NEWS : उपराज्यपाल ने सीएम ऑफिस में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी को किया सस्पेंड, दो SDM की भी छुट्ट...
social share
google news

DELHI LG ACTION : दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में तैनात उप सचिव और दो सब डिविजनल मेजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया है। इन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात उपसचिव पी सी ठाकुर, वसंत विहार के एसडीएम हर्षित जैन और विवेक विहार के एसडीएम देवेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इन तीनों ही अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात उपसचिव पीसी ठाकुर पर कार्रवाई उनके नरेला में एसडीएम होने के दौरान किेए गए कार्यों पर की गई है। बताया जा रहा है कि जमीन हस्तांतरण के मामले में गड़बड़ी पर यह कार्रवाई की गई हैं।

ADVERTISEMENT

पहले भी दो सहायक अभियंताओं पर गिरी चुकी है गाज

उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने 11 जून को कालकाजी एक्सटेंशन में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा ईडब्लूएस श्रेणी में बनाए जा रहे फ्लैटों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने निर्माण में खामिया पाई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए उप राज्यपाल ने दो सहायक अभियंताओं को निलंबित किया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜