Delhi Crime: इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर बीटेक-एमबीए ने की करोड़ों की ठगी

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर बीटेक-एमबीए ने की करोड़ों की ठगी
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कठुआ जम्मू (Jammu) के रहने वाले रविंदर कुमार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस आरोपी ने अंतर्राष्ट्रीय (International) एअर टिकट (Air Ticket) बुकिंग (Booking) के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों की ठगी (Cheat) को अंजाम दिया था। यह आरोपी भोले भाले लोगों को इंटरनेशनल टिकट बुकिंग पर 25 से 50 प्रतिशत की छूट देने का झांसा दिया करता था।

झांसे की रकम अकाउंट में आने के बाद यह आरोपी गायब हो जाता था। आरोप है कि रविंदर कुमार ने अब तक 30 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौरभ ग्रोवर ने शिकायत दी थी कि वह एयरलाइन टिकट बुकिंग के व्यवसाय जुड़े हैं। उन्हें इंटरनेट के जरिए आरोपी रविंदर कुमार का मोबाइल नंबर मिला था जो कि 25-50% की भारी छूट के साथ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट देने का दावा कर रहा था।

इसके बाद उन्होंने रविंदर कुमार से संपर्क किया। रविंदर कुमार ने उन्हें रियायती मूल्य पर अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट दिलाने का वादा किया। सौरभ का विश्वास जीतने के लिए रविंदर ने उन्हे सस्ते दाम में में टिकट दिए भी थे। उन्हे 95,000/- में टिकट दिए गए जबकि वेबसाइट पर इसकी कीमत रु. 1,25,000/- थी। जिसके बाद सौरभ ने रविंदर को पोर्ट ऑफ स्पेन के 7 टिकट बुक करने के के लिए कहा था।

ADVERTISEMENT

स्पेन की सात टिकटों की कीमत वेबसाइट पर 12,25,000/- रुपये में दिख रही थी जबकि आरोपी रविंदर ने ये टिकट 9,75,000/- में देने का वादा किया। सौरभ ने रविंदर के बताए खातों में पैसे भी जमा करवा दिए। पैसे मिलने पर आरोपी ने सौरभ को दो डमी होल्ड टिकट भेजे और उन्हें आश्वासन दिया कि वह यात्रा की तारीख से दो दिन पहले सभी कन्फर्म टिकट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वादा की गई तारीख पर न तो आरोपित ने टिकट दिया और न ही उसके पैसे लौटाए गए। बल्कि आरोपी रविंदर ने उसकी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया।

इस शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने रविंदर कुमार को दिल्ली के जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी-टेक, एनआईटी जम्मू से और पुणे से मार्केटिंग में एमबीए किया है। एमबीए करने के बाद वे टिकट बुकिंग के कारोबार में आया था। व्यापार में घाटा होने के कारण वह लोगों को होल्ड और डमी टिकट देकर ठगी करने लगा और पैसे लेने के बाद गायब हो जाता था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜