Crime News: मणिपुर में फैशन शो वैन्यू के पास धमाका, कार्यक्रम में सनी लियोनी करने वाली थीं शिरकत

ADVERTISEMENT

Crime News: मणिपुर में फैशन शो वैन्यू के पास धमाका, कार्यक्रम में सनी लियोनी करने वाली थीं शिरकत
social share
google news

Manipur Crime News: मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में आज सुबह करीब छह बजे एक फैशन शो स्थल पर धमाका हुआ. जिले के एसपी ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है. इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वाली थीं.

इंफाल पूर्व जिले के हप्ता कांगजीबंग में आज सुबह करीब छह बजे एक फैशन शो वैन्यू पर विस्फोटक उपरकरण से विस्फोट हुआ है. जिले के एसपी महारबम प्रदीप सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है. हमें शक है कि यह चाइनीज ग्रेनेड जैसा उपकरण है.

बता दें कि इस फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल होने वाली थीं. यह शो कल यानी 5 फरवरी को आयोजित किया जाना था.  

ADVERTISEMENT

इससे पहले मणिपुर के उखरूल जिले में 25 जनवरी को ब्लास्ट हुआ है. शाम करीब साढ़े पांच बजे गांधी सर्कल में आईईडी के जरिए ब्लास्ट किया गया था. इस ब्लास्ट से आसपास खड़ी कारों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज गांधी सर्कल से 2 किलोमीटर दूर वि

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜