Odisha Murder: कटे सिर के साथ 12 किमी चलकर पहुंचा पुलिस स्टेशन, लेकिन...
Odisha Murder Case: ओडिशा के धेनकानल के चंद्रशेखरपुर में नाकाफोडी माझी ने अपनी पत्नी चंचला की गला काटकर हत्या कर दी। चंचला के दो बेटे थे। इनमें से एक की शादी भी हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सूफ़ियान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Odisha Murder Case: ओडिशा में अवैध संबंधों के शक में एक शख्स अपनी पति की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी के कटे सिर को लेकर 12 किमी पैदल चलकर थाने जाने लगा। रास्ते में लोगों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, ओडिशा के धेनकानल के चंद्रशेखरपुर में नाकाफोडी माझी की पत्नी का नाम चंचला है। इनके दो बेटे थे। इनमें से एक की शादी भी हो चुकी है।
दोनों में अक्सर विवाद रहता था, क्योंकि माझी को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि माझी ने चंचला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसकी मौके ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
चंचला की हत्या के बाद माझी अगले दिन सुबह पत्नी का कटा सिर लेकर पुलिस स्टेशन की ओर जाने लगा। रास्ते में कुछ लोगों ने ये देखकर हिम्मत करके उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर माझी को गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT