Chandigarh Gold: मोहाली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 10 करोड़ 28 लाख का सोना, दुबई से लाई गईं सोने की ईंटें

ADVERTISEMENT

Chandigarh Gold: मोहाली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 10 करोड़ 28 लाख का सोना, दुबई से लाई गईं सोने की ईंटे...
गिरफ्तार हुआ यात्री
social share
google news

Ten Crore Gold Recovered: कस्टम अधिकारियों ने चंडीगढ़ के मोहाली एअरपोर्ट पर सोने का बड़ा जखीरा बरामद किया है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दुबई से चंडीगढ़ की फ्लाइट संख्या 6E56 मोहाली के शहीद भगत सिंह हवाई अड्डे पर पहुंची थी। जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने 30 साल के एक यात्री को शक के आधार पर रोक लिया और उसके लगेज की जांच शुरु की। 

सीमा शुल्क अधिकारियों ने एपीआईएस के गहन विश्लेषण से कुछ संदिग्ध यात्रियों की सूची बनाई थी जिसमें ये आरोपी सबसे ऊपर था। पैसेंजर की जांच में 1 किलो के शुद्ध सोने की अठारह बार (ईंटें) बरामद की गईं और इन सोने की ईंटों पर  "एतिहाद गोल्ड दुबई यूएई" अंकित था। जांच के दौरान सोने के बिस्किटों का "995.0 शुद्धता" का होना पाया गया है।

ये सोना एक छोटे से हैंड-हेल्ड बैग में पैक किया गया था जिसे यात्री ने बैगेज बेल्ट से इकट्ठा करने के बाद चतुराई से अपने चेक-इन बैग में से एक में डाल दिया था। बैगेज बेल्ट को निकालने से पहले सभी चेक-इन बैग्स को स्कैन किया जाता है। जिनमें सोना पकड़ लिया गया। 

ADVERTISEMENT

03 मार्च को सोने का बाजार मूल्य 5712 रुपये प्रति ग्राम की दर से इसकी कीमत 10,28,16,000 रुपये बताई गई है। यात्री पहली बार दुबई गया था और उसे एपीआईएस से प्राप्त संदिग्धों की सूची में शीर्ष पर सूचीबद्ध किया गया था। उसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜