पुतिन का प्रलय : रूस ने यूक्रेन में 64 कमी तक सैकड़ों तोप से की घेराबंदी, 16 बच्चों समेत 352 की मौत
रूस ने की यूक्रेन की घेराबंदी, पुतिन अब ऐसे लाने वाला यूक्रेन में प्रलय, For more viral webstories, crime news in Hindi and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Ukraine Russia Today War News : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब आखिरी अटैक के मूड में है. यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ छठवें दिन भी हमले हो रहे हैं.
यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र में दावा किया है कि रूसी अटैक में अब तक उनके देश के 16 बच्चों समेत 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है. रूस के हमले अब और तेजी से बढ़ गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि पिछले 5 दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलों से अटैक किया है. बेलारूस में दोनों देशों के बीच हुई 6 घंटे की बातचीत भी बेनतीजा रही है. वहीं, रूसी अटैक को बढ़ते हुए देख भारत ने भी यूक्रेन की राजधानी कीव से हर हाल में सुरक्षित दूसरे स्थान पर जाने का ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Advisory to Indians in Kyiv
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 1, 2022
All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available.
क्या कहा है कि इंडियन एंबेसी ने
यूक्रेन स्थित इंडियन एंबेसी ने सभी भारतीय नागरिकों को कीव तुरंत छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है. एंबेसी की तरफ से जारी इमरजेंसी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय जिस हाल में हैं, उसी स्थिति में तुरंत शहर से बाहर निकल जाएं.
रूसी टैंक का 64 किमी लंबा काफिला दिखा
इस बीच, सैटेलाइट इमेज से साफ हुआ है कि भारी संख्या में रूसी टैंक कीव की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में ये अंदेशा जताया जा रहा है कि यूक्रेन में अटैक अब बड़ी तबाही ला सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से ये दावा किया गया है कि कीव से करीब 27 किलोमीटर दूर एंतोनोव हवाईअड्डे के पास भारी संख्या में रूसी सैनिक दिखे हैं. ये दावा किया गया है कि रूसी सैनिकों का काफिला करीब 64 किलोमीटर लंबा था.
ADVERTISEMENT
इसमें सैकड़ों बख्तरबंद वाहन, टैंक और तोपें शामिल हैं. इसके अलावा, कीव के पश्चिम और नॉर्थ वेस्ट इलाके से भी रूसी वाहन एंट्री करते हुए देखे गए हैं. बताया गया है कि सैटेलाइट इमेज में बख्तरबंद वाहनों को देखा गया है.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा दक्षिणी बेलारूस में सैनिक और जंगी हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. ये एरिया यूक्रेन बॉर्डर से महज 30 किलोमीटर दूरी है. यानी रूस अब चौतरफा अटैक करने की पूरी प्लानिंग कर चुका है.
In the time of military aggression of the Russian Federation, the Ministry of Finance offers citizens, businesses and foreign investors to support the budget of Ukraine by investing in military government bonds. pic.twitter.com/7P7AkxmTaD
— MinFin UA (@ua_minfin) February 28, 2022
रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए यूक्रेन ले आया ये बॉन्ड्स
रूस की ताकतवर सेना से लड़ने के लिए यूक्रेन ने सेना की मदद के लिए वॉर बॉन्ड्स बेचने का निर्णय लिया है. यूक्रेन सरकार की तरफ से जारी एक निर्देश में कहा गया है कि यूक्रेन में सेना को आर्थिक मोर्चे पर मदद के लिए वॉर बॉन्ड्स बेचे जाएंगे. ये बॉन्ड्स 1 मार्च से बेचे जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार इन बॉन्ड्स को बेचने से यूक्रेनी सेना को आर्थिक मदद मिलेगी और वो देश की रक्षा कर सकेंगे.
देखें हमले का दिल दहलाने वाला वीडियो :
ADVERTISEMENT