UP Crime : बिजनौर में छात्र का जिगरी दोस्त ने ही किया मर्डर, बहन पर रखता था बुरी नजर
UP Bijnor Student Murder Latest news : बिजनौर में नाबालिग छात्र की हत्या, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया. बहन पर गलत नीयत रखता था. इसलिए दोस्त ने ही नाबालिग को चाकू से मार डाला.
ADVERTISEMENT
UP Bijnor Crime : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग छात्र (Student Murder) का शव बरामद किया है। छात्र की उसके ही जिगरी दोस्त ने हत्या की है। बताया जा रहा है कि बहन पर बुरी नजर रखने की वजह से ये मर्डर किया गया. आरोपी दोस्त ने चाकू से हत्या की थी.
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस को नगीना मार्ग पर एक बाग में एक किशोर का शव होने की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक परिचय पत्र बरामद किया जिसके आधार पर किशोर की पहचान ग्राम काजीवाला निवासी रोहित (16) के रूप में की गई है। वह नगीना के एक इंटर कॉलेज का छात्र था।
एसपी ने बताया कि रोहित के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गयी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर रोहित के हम उम्र उसके गहरे दोस्त को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गयी तो उसने हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि रोहित उसकी बहन पर गलत नजर रखता था, इसलिए वह उसे बाग में ले गया जहां उसने रोहित की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने आरोपी छात्र की निशानदेही पर उसके स्कूल बैग से घटना में प्रयुक्त चाकू और रोहित का मोबाइल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी छात्र से घटना के संदर्भ में पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT