UP News: ग़ाज़ियाबाद की शिप्रा सनसिटी सोसाइटी में निकला कोबरा, ये मंजर देखकर खौफज़दा हुए 16 परिवार, देखिए VIDEO

ADVERTISEMENT

UP News: ग़ाज़ियाबाद की शिप्रा सनसिटी सोसाइटी में निकला कोबरा, ये मंजर देखकर खौफज़दा हुए 16 परिवार,...
social share
google news

Ghaziabad News : गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी शिप्रा (Shipra) सनसिटी के फेज़ 2 में शुक्रवार एक कोबरा (Cobra) निकलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया। डर की वजह से जिस टावर के नीचे यह सांप (Snake) दिखाई दे रहा था वहां के 16 परिवार (Family) अपने घरों में ही दुबके रहे।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम शिप्रा सोसाइटी पहुंची और फन काढ़े कोबरा को पकड़ लिया गया। कोबरा को काबू करने का VIDEO देखिए।

ऐसी भरी आबादी आबादी वाली कॉलोनी में कोबरा निकलने के बाद दहशत का माहौल है। लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक लोग अपने घरों में बंद होकर रह गए हालांकि गनीमत यह रही कोई हादसा इस दौरान नहीं हुआ ना ही सांप ने किसी को नुकसान पहुंचाया।

ADVERTISEMENT

वहीं वन विभाग की सतर्कता से कुछ ही समय में कोबरा को पकड़ लिया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜