Umesh Pal Murder Update: अतीक के गुर्गों ने मौका-ए-वारदात से भागने का बनाया था प्लान B, ऐसे साफ करना था रुका हुआ रास्ता
Umesh Pal Murder Update: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अब एक महीना 40 दिन हो चुके हैं। इस दौरान एक भी शूटर पुलिस की पकड़ में नहीं आया अलबत्ता ये जरूर हो गया कि शूटरों ने क्या क्या प्लानिंग की थी और हत्याकांड के बाद वहां से कैसे कैसे फरार हो
ADVERTISEMENT
उमेश पाल हत्याकांड प्रयागराज के धूमनगंज में 24 फरवरी को हुआ था। और एक महीना और दस दिन का वक़्त गुज़र जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश के पुलिस अभी तक सांप गुज़र जाने के बाद लकीर ही पीटती दिखाई दे रही है क्योंकि अभी तक उसकी पकड़ में कोई भी शूटर नहीं आया है जिसने इस हत्याकांड को न सिर्फ अंजाम दिया बल्कि हत्याकांड में शामिल तमाम शूटरों को वहां से फरार करवाने में मदद भी की थी।
हालांकि हत्याकांड के बाद ही 48 घंटों के भीतर एक एनकाउंटर का किस्सा सामने आने के बाद ये कहा जाने लगा था कि यूपी में माफिया को मिट्टी में मिलाने का सिलसिला शुरू हो गया है....लेकिन अब वारदात के पूरे एक महीने और दस दिन के बाद ये कहना लाजमी है कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जो तस्वीरें और तस्वीरों के साथ साथ जो कहानी सुनाई...वो सचमुच आंखों का धोखा और दिल का फरेब ही था...क्योंकि अब जो कुछ सामने आ रहा है...उससे पता चलता है कि हत्याकांड के बाद पुलिस की आंखों में धूल झोंकने और मौका-ए-वारदात से भाग निकलने के लिए शूटरों ने किस तरह से अपना प्लान तैयार किया था और उसे ज़मीन पर भी उतारा था...। अगर एक नज़र में कहा जाए तो उत्तर प्रदेश की पुलिस और उसकी STF ने जो खुलासा किया है वो वाकई सनसनीखेज है इस लिहाज से भी कि शूटर तो बेशक पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं लेकिन वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने जो प्लान तैयार किए थे अब उन पर से पर्दा हटना शुरू हो गया है...।
हमलावरों ने बच निकलने का बनाया था पूरा प्लान
शूटरों ने फरार होने के लिए बनाया था प्लान B
ADVERTISEMENT
हत्या की वारदात के बाद कारों से भागने का था प्लान
हमलावरों ने तैयार कर लिया था कारों का 'बैकअप'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में हमलावरों ने अपने बचने और फरार होने के लिए B प्लान भी तैयार किया था जिस कारण हमलावर हत्या कर आसानी से फरार हो गए और अभी तक वो पुलिस के हाँथ नही चढ़े....,अभी तक हमले का सीसीटीवी वीडियो को देखने के बाद सिर्फ एक सफेद क्रेटा कार का ही जिक्र किया जा रहा है.....जिसमें बैठकर वारदात को अंजाम देने वाले शूटर मौके पर पहुँचे थे.....लेकिन अब जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
जांच कर रही टीमों को पता चला है कि इस वारदात में सीसीटीवी में दिखने वाले 6 शूटरों के अलावा पूरा सीसीटीवी देखने पर 8 से 10 लोग औऱ भी शामिल देखे जा सकते है। सीसीटीवी वीडियो में हमला करने वालो की कार के पीछे भी कुछ अन्य कारो में बैकप देने के लिए हमलावर थे जो हमला होने के बाद कार पीछे करवाकर बम फेंककर फरार हो गए। इसके लिए पूरा सीसीटीवी वीडियो आपको देखना होगा। हत्यारो ने सरेआम बीच सड़क पर उमेश पाल शूटआउट को अंजाम देने के लिये मजबूत बैकअप भी बनाया था उनकी टीम भी मौके के आस पास ही लगायी गयी थी.शूटआउट को अंजाम देने के लिए सिर्फ एक क्रेटा कार से हमलावर नहीं गये थे...
बल्कि इस कार के बैकअप के लिये तीन और कारों में अतीक गैंग के लोग गये थे.जिनको वापसी का रास्ता साफ करवाने की जिम्मेदारी दी गयी थी इसके साथ ही वो शूटआउट प्लान में कही पर गड़बड़ी होने पर उन्हें भी हथियार लेकर मोर्चा संभालने का निर्देश मिला था.लेकिन सब कुछ तय प्लान के अनुसार होने पर उन्हें सिर्फ वापसी का रुट खाली करवाकर सभी हमलावरों को सुरक्षित वापस भी करवाना था। हत्या में स्तेमाल की गई क्रेटा कार सवार शूटर और बमबाजों की योजना में कोई भी कमी रह जाती तो
उसे पूरा करने के लिये इन शूटरों को बाहर निकलना था.
इसके साथ ही उन्हें सड़क को खाली करवाकर वापसी के रास्ते में कोई दिक्कत आने पर उसे सही करवाने की जिम्मेदारी दी गयी थी...
यही नही हमले के दौरान होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिये इस तरह का बी प्लान भी तैयार था। इसलिए सफेदक्रेटा कार के पीछे तीन ऐसी कारे भी मौजूद बतायी जा रही हैं
जिसमें शूटरों की बैकअप टीम बैठी हुई थी.इन कारों में सबसे पीछे वाली लाल रंग की कार ने उमेश पाल के घर के पहले सड़क पर बने डिवाइडर के कट पर ट्रैफिक को रोकने का काम किया.
जिससे उस कट के आगे चार पहिया और दो पहिया वाहन आग नहीं बढ़ सके.इसके साथ दूसरे साइड से आयी सफेद क्रेटा कार उसी कट के पास वापस आकर रुकी.इसके साथ ही डिवाइडर के इसी कट से गुड्डू बमबाज औऱ शूटर अरमान बाइक भी सड़क के दूसरी तरफ ले गये थे.....जहां से क्रेटा कार के साथ वो सभी मौके से फरार हो गए.
इस दौरान गुड्डू ने एक बम इस लाल कार के पीछे फोड़कर सड़क पर भगदड़ मचा दी थी.जिसके बाद उसी साइड से ये तीनो कार बैक होकर उल्टे साइड से ही वापस गयी हैं। वही उमेश पाल हत्याकांड के करीब 40 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर नज़र आ रहे हैं…
उमेश पाल हत्याकांड के पूरे एक महीने और दस दिन के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने सच कहा जाए तो यूपी पुलिस के दावों को ही आइना दिखा दिया है...ये एक दम ताजा सीसीटीवी सामने आया है...और इसने सामने आकर एक ही झटके में पुलिस के उन दावों की पोल खोल दी जिसमें दम ठोंककर कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर और बदमाश कहीं जान बचाने की गरज से मुंह छुपाकर अंडरग्राउंड हो गए हैं...लेकिन इस तस्वीर को देखकर क्या कोई कह सकता है कि यूपी पुलिस वाकई सच बोल रही थी...?.गुड्डू मुस्लिम....जिसने अपने अनोखे और ज़माने से जुदा अंदाज में प्रयागराज में शूटआउट के दौरान बम मार मारकर पूरा इलाका धुआं धुआं कर दिया था।
उसी गुड्डू मुस्लिम की बीते पांच मार्च की एक सीसीटीवी की तस्वीरें सामने आई हैं...यानी वारदात से महज 10 रोज बाद मेरठ में गुड़्डू मुस्लिम नज़र आया..और इत्तेफाक से इस बार भी उसके हाथ में एक काला बैग है...
सवाल उठता है कि आखिर ये तस्वीरें कहां की हैं.. और.कब की हैं...तो सीसीटीवी की तस्वीर में उसकी तारीख और वक़्त तो नज़र आ सकता है... तारीख है 5 मार्च 2023 जबकि वक़्त सुबह पांच बजकर 45 मिनट यानी सुबह के पौने छह बजे के वक़्त की हैं...यानी जिस वक़्त सुबह शहर उठने की कोशिश में होता है...गुड्डू मुस्लिम बड़े आराम से काले लिबास में लिपटा हुआ ...पुलिस की आंखों में धूल झोंकता हुआ सीसीटीवी के कैमरे में कुछ इस अंदाज में सामने आया...जिसे देखकर अब खुद पुलिस भी माथा पीट रही होगा... पहले जरा इन तस्वीरों को खुलासा समझ लीजिए...तफ्सील भी बताएंगे...
सीसीटीवी की ये तस्वीरें मेरठ से सामने आई हैं और मेरठ में सीसीटीवी अतीक अहमद के उस रिश्तेदार के घर में लगा हुआ है जिस घर की चौखट में गुडडू मुस्लिम बड़ी ही आसानी से दाखिल हुआ... और वहां पहुँचे गुड्डू मुस्लिम को घर के लोगों ने किस तरह से हाथों हाथ लिया...ये तस्वीरें उसी बात की तस्दीक कर रही हैं...
असल में सीसीटीवी की इन तस्वीर का खुलासा यही है कि ये गुड्डू मुस्लिम यानी यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद का सबसे खासमखास शूटर गुड़्डू मुस्लिम यूं ही हवा खोरी के लिए यहां नहीं पहुँचा...बल्कि अतीक के सबसे भरोसेमंद रिश्तेदार अखलाख के घर पहुँचा था...
उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज का बमबाज मेरठ में कुछ दिनों तक छुपा हुआ था। आजतक के पास बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें उसे आसानी से देखकर पहचाना भी जा सकता है। असल में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शूटरों की तलाश में भटक रही यूपी STF ने अखलाख को गिरफ्तार किया था। क्योंकि गुड्डू मुस्लिम इसी अखलाख के घर पैसे लेने पहुँचा था...
ADVERTISEMENT