पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट, 45 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती धमाका, अब तक 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल Pakistan Blast news Suicide blast at Peshawar mosque in Pakistan many killed and injured
ADVERTISEMENT
Pakistan Blast News : पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज पर जबर्दस्त धमाका हुआ. इस धमाके में 45 नमाजियों की मौत की खबर है. वहीं, 65 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये आत्मघाती बम धमाका था. जब ये धमाका हुआ उस समय मस्जिद में 150 से ज्यादा लोग नमाज पढ़ने आए थे. धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर में एक मस्जिद के पास ये धमाका उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज पढ़ने आए थे. ये आत्मघाती धमाका पेशावर के कोचा रिसालदार एरिया के किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ.
31 martyred 50+ injured in #Peshawar. 😥
— Syyed Ghazi © (@SyyedGhazi) March 4, 2022
Terrorist first fired police man and then entered into the Shia Imam Bargah Masjid.#terrorism #Peshawarblast pic.twitter.com/j2D6aRFzO1
काले कपड़ों में आए थे दो आत्मघाती हमलावर
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि दो हमलावर मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहे थे. दोनों हमलावर काले कपड़ों में आए थे. इन्हें रोके जाने पर दोनों ने वहां मौजूद पाकिस्तान पुलिसफोर्स पर फायरिंग कर दी. घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
वहीं दूसरा घायल हो गया. इस गोलीबारी के बाद ही आत्मघाती विस्फोट हुआ. सभी घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 10 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT