गलवन घाटी का सच ! तस्वीर और वीडियो जारी
गलवन घाटी का सच, भारतीय सेना ने नए साल पर गलवान घाटी में फहराया तिरंगा ! तस्वीर और वीडियो जारी, Do read more crime news in Hindi, क्राइम स्टोरी, क्राइम न्यूज़ at CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
INDIA-CHINA GALWAN VALLEY TRUTH : क्या भारत और चीन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ? क्या चीनी सेनाओं की गलवन घाटी में मौजूदगी है ? क्या सेना इस मुददे पर कुछ छिपा रही है ? इस तनातनी के बीच भारतीय सेना ने नए साल के मौके पर गलवन घाटी लद्दाख में तिरंगा फहराया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय सेना के जवानों ने नए साल की पूर्व संध्या पर गलवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
best answer to Chinese propoganda is plain truth. That is what the indian army has done by posting the pic of our soldiers in Galwan. you can clearly see the ochre coloured Rocks typical of Ladakh. These are not there in the Chinese video pic.twitter.com/9y2qgz7CXa
— Maj Gen (Dr)GD Bakshi SM,VSM(retd) (@GeneralBakshi) January 4, 2022
चीन द्वारा इस इलाके में अपना झंडा फहराने की खबरें आई थीं। इसके उलट भारत ने चीन को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने बाकायदा एक तस्वीर भी शेयर की गई है। इस तस्वीर के जरिये भारत ने साफ किया है कि गलवन घाटी की मौजूदा जमीनी यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
In the Galwan Valley near the border with #India, under the characters “Never yield an inch of land,” PLA soldiers send new year greetings to Chinese people on January 1, 2022. pic.twitter.com/NxHwcarWes
— Global Times (@globaltimesnews) January 1, 2022
Significant that Government has not responded, nither to this alleged "flag raising" at Galwan by PLA, nor to the Chinese embassy writing to Indian Minister and MPs, objecting to participation in Tibet event. Silence over LAC continues. https://t.co/Y0wTmXdZsh
— Suhasini Haidar (@suhasinih) January 3, 2022
चीन ने तीन दिन पहले जारी किया था वीडियो
ADVERTISEMENT
चीनी सेना (पीएलए) द्वारा तीन दिन पहले जारी वीडियो के जवाब में मंगलवार को गलवन घाटी में तिरंगा लहराते भारतीय सैनिकों की दो तस्वीर जारी की। पीएलए ने वीडियो में चीन का झंडा लहराते अपने सैनिकों की छोटी फुटेज सरकारी प्रचार माध्यमों के जरिये जारी की थी। इसमें चीनी सैनिक अपने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में पीछे एक पोस्टर भी लगा है, जिस पर एक इंच जमीन भी नहीं देने का संदेश लिखा था। चीन के इस वीडियो पर राजनीतिक दलों से लेकर कई विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से स्थिति साफ करने को कहा था।
भारतीय सैनिकों की यह तस्वीर एक जनवरी की है, जब वे गलवन के अपने इलाके में अस्थायी सैन्य चौकी पर इकट्ठे हुए। पहली तस्वीर में करीब 30 भारतीय सैनिक जोश के साथ तिरंगा लहरा रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में वहां बने अस्थायी सैन्य पोस्ट पर लगे पोल पर तिरंगा लहरा रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT