तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ मामला दर्ज
Telangana: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बने आधिकारिक अकांउट क हैक कर लिया गया था।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Hyderabad Crime: साइबर अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है। यहां तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बने आधिकारिक अकांउट को ही साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया गया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्यपाल का अकाउंड हैक
पुलिस ने बताया कि उनके ‘एक्स’ अकाउंट को तीन दिन पहले ‘हैक’ किया गया था और कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे जिसके बाद राजभवन के अधिकारियों ने हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT