PUBG में उड़ा डाले मां-पिता के 10 लाख रुपये पता चलने के डर से घर छोड़कर भागा 16 साल का बेटा

ADVERTISEMENT

PUBG में उड़ा डाले मां-पिता के 10 लाख रुपयेपता चलने के डर से घर छोड़कर भागा 16 साल का बेटा
social share
google news

ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि ऑनलाइन गेम PUBG के चक्कर में पड़ा ये लड़का अपने मां-पिता के पास ठीकठाक लौट आया है। 25 अगस्त को मुंबई के अंधेरी थाना पुलिस में घबराए हुए मां-बाप पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका 16 साल का बेटा घर छोड़कर चला गया है।

पुलिस ने जब उनसे घर छोड़ने का कारण पूछा तो परिवार ने बताया कि उन्हें तो केवल एक नोट मिला है जिसमें बेटे ने घर छोड़ने के लिए लिखा है। पुलिस मामला दर्ज कर लेती है और तफ्तीश भी शुरु कर देती है। पुलिस मां-बाप को भी बच्चे के घर छोड़ने की वजह के बारे में पता लगाने के लिए कहती है।

बेटे के मां-पिता भी उसके दोस्तों से पूछताछ करते हैं लेकिन उनके सामने उसके घर छोड़ने की वजह साफ नहीं हो पाती। इसी बीच उन्हें पता चलता है कि उनके एकाउंट से दस लाख रुपये गायब हैं। जब वो इसके बारे में पता करते हैं तो मालूम चलता है कि दस लाख का पेमेंट ऑनलाइन गेमिंग PUBG में किया गया है।

ADVERTISEMENT

ये बात पुलिस को भी बताई जाती है तब तक अंधेरी थाने की पुलिस मामले को क्राइम ब्रांच की यूनिट को ट्रांस्फर कर देती है। क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस की ही मुस्कान यूनिट इस केस पर काम करना शुरु करते हैं।

पुलिस लड़के का फोटो लेने के बाद उसकी तलाश शुरु करती है। उसके दोस्तों से भी पूछताछ करती है और आखिरकार पुलिस को अंधेरी ईस्ट में महाकाली केव्स रोड पर वो मिल जाता है।

ADVERTISEMENT

पुलिस उसके मां-बाप को इसकी इत्तिला देती, ना केवल लड़के कि बलकि उसके मां-बाप की भी काउंसलिंग की जाती है। इस तरह के मामले अब बड़े पैमाने पर आने लगे हैं। जरुरत है कि मां-पिता अपने बच्चों पर ध्यान दें और आंखें मूंदकर उनके हाथ में मोबाइल ना दे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜