Cyber Crime : यहां की महिला मजिस्ट्रेट को ही जामताड़ा से बनाया शिकार, ऐसे हुआ गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Cyber Crime : यहां की महिला मजिस्ट्रेट को ही जामताड़ा से बनाया शिकार, ऐसे हुआ गिरफ्तार
social share
google news

Cyber Crime News : साइबर क्रिमिनल के निशाने पर कोई भी हो सकता है. ये फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला कौन है. इस बार जामताड़ा के साइबर ठगों ने महाराष्ट्र के ठाणे की एक महिला मजिस्ट्रेट को ही निशाने पर ले लिया और उन्हें ठगी का शिकार बना दिया. इसी ठगी के आरोप में झारखंड के जामताड़ा से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि जामताड़ा साइबर क्राइम के गढ़ क रूप में कुख्यात हो चुका है. नौपाड़ा की सहायक पुलिस आयुक्त सोनाली ढोले ने कहा कि महिला मजिस्ट्रेट ने शिकायत की थी कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर क्रेडिट कार्ड लेन-देन करते समय समस्याओं का सामना करने के बाद इंटरनेट पर मिले एक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया था।

डीसीपी सोनाली ढोले ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने ग्राहक के कॉल नंबर पर जवाब दिया, उसने शिकायतकर्ता के खाते से 54,000 रुपये निकाल लिए थे। इसके बाद साइबर क्राइम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस की एक टीम ने प्रभु मंडल (23) नामक आरोपी को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है जबकि मंडल के दो सहयोगी फरार हैं।’’

ADVERTISEMENT

पुलिस उपायुक्त सोनाली ढोले ने कहा, ‘‘चूंकि शिकायत तुरंत की गई थी, हम खाते को फ्रीज करने में कामयाब रहे और शिकायतकर्ता को 48,000 रुपये वापस मिल गये हैं। हमने प्रभु मंडल के पास से सात मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड जब्त किए हैं।’’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜