Pakistan: एक दूसरे से भिड़ गए पाकिस्तानी नेता, मारपीट का Video Viral
Pakistan: एक दूसरे से भिड़ गए पाकिस्तानी नेता, मारपीट का Video Viral
ADVERTISEMENT
Pakistan News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (Pakistan) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी और बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थक हाथापाई करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पक्ष बदलने वाला बता दिया. इसके बाद बुजुर्ग और पीटीआई के असंतुष्ट नेता के बीच हाथापाई होती है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.
खबरों के मुताबिक, पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान, पीपीपी (बिलावल की पार्टी) नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और फैसल करीम कुंडी के साथ निजी होटल में इफ्तार डिनर कर रहे थे, जहां पीटीआई कार्यकर्ता बताए जा रहे बुजुर्ग नागरिक पहुंचा. इसके बाद बुजुर्ग नूर आलम खान और खोखर को बोतल फेंककर मारता है. इसके बाद दोनों नेता मिलकर बुजुर्ग को धक्का देते हैं.
Video clearly shows @Mustafa_PPP and others were attacked first at the Marriott Hotel. This is shocking level of hate, fuelled by fatwas of corruption and treason run with help from media - sponsored with billions of investment from 2014 onwards. Those why did must reflect! pic.twitter.com/AhDlc4K56X
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) April 12, 2022
जियो न्यूज रिपोर्टर की फुटेज शेयर करते हुए ट्विटर यूजर मुर्तजा अली शाह ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पीपीपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
एक अन्य ट्विटर यूजर मुहम्मद इब्राहिम काज़ी ने पीटीआई का बचाव किया. एक अलग एंगल से फुटेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कृपया तहरीक ए इंसाफ के प्रचार का शिकार न हों. भूरे बालों वाला पीटीआई कार्यकर्ता पीपीपी नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और नूर आलम खान पर वस्तुएं फेंक रहा था और गालियां दे रहा था. प्लीज... जमात ए इस्लामी के गवाह फुरकान खलील द्वारा शूट किया गया यह वीडियो देखें."
ADVERTISEMENT