Rajasthan Crime: 'ये सारी लड़कियां मेरे गैंग की है' बस फिर क्या हुआ...
Rajasthan Crime: 1 दिसंबर को जयपुर (Jaipur) में हुए गैंगवार हत्याकांड (Murder Case) में विनीत मैंडी ने महेंद्र मीणा की हत्या करदी थी. दोनों बदमाश गैंग के बीच ज्यादा लड़कियां एस्कॉर्ट करने की लड़ाई थी
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime: जयपुर में (Jaipur) 1 दिसंबर को हुए हत्याकांड (Murder Case) में विनीत मैंडी ( Gangster Vineet) ने महेंद्र मीणा (Mahendra Meena) की हत्या कर दी थी. अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि दोनों गुट के बीच लड़ाई छिड़ी हुई थी. विनीत मैंडी और महेंद्र मीणा दोनों ही बदमाश गैंग है. दोनों के बीच लड़कियां एस्कॉर्ट करने की होड़ मची थी. दोनों अलग-अलग जगह लड़किया एस्कॉर्ट करवाते थे. दोनों बदमाशों के बीच दूसरे गैंग की लड़कियों को अपने गैंग में लेने की लड़ाई थी. इस वजह से दोनों के बीच गैंगवार होती रहती थी.
खुलेआम तलवार से काटा महेंद्र को
1 दिसंबर को महेंद्र मीणा की हत्या हुई, उसे सड़क के बीच में, तलवार से बीच में से काट डाला. इसके बाद महेंद्र को गोली भी मार दी. पुलिस ने कई खुलासे भी किए है. हत्याकांड के कई आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ-साथ 5 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ही हिकासत में अब भरत लाल माणा, प्रियांशु मीणा, यादराम मीणा और मोनू है.
ADVERTISEMENT
हत्याकांड का मास्टरमाइंड फरार
गैंगवार में विनीत मैंडी के गैंग ने महेंद्र मीणा को मौत के घाट उतारा था. लेकिन अभी भी पुलिस विनीत को पकड़ नहीं पाई है. गैंगवार में विनीत मैंडी को आदमी ने तलवार और गोली से महेंद्र की जान ले ली थी. इस वारदाम में जो भी शामिल था उन सभी को पुलिस ने पकड़ लिया है सिवाए विनीत मैंडी के. पुलिस को गैंगस्टर विनीत मैंडी की तलाश है. पुलिस ने नेपाल बॉर्डर तक सर्च ऑपरेशन चलाया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT