नोएडा: 22 साल की टीचर और 16 साल के स्टूडेंट में हुआ इलू इलू

ADVERTISEMENT

नोएडा: 22 साल की टीचर और 16 साल के स्टूडेंट में हुआ इलू इलू
social share
google news

भूपेन्द्र चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Noida News: नोएडा में एक शिक्षिका और एक 16 साल के स्टूडेंट के बीच इलू इलू हो गया है। दोनों फरार हो गए हैं। पुलिस को शिकायत मिली है। इस आधार पर जांच की जा रही है।

ये मामला सेक्टर 123 का है। यहां रहने वाली 22 साल की टीचर घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। टीचर के घर के सामने एक 16 साल का लड़का रहता है। नाबालिग लड़का भी टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था। इसी दौरान दोनों में रिलेश्नशीप बन गया।

ADVERTISEMENT

रविवार को दोनों घर से भाग गए। पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। शिक्षिका के खिलाफ थाना सेक्टर 113 में केस दर्ज किया गया है।

आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। फोन रिकार्ड भी चेक किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट के पिता यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

अब सरकार इतने करोड़ खर्च करके ऐसे देखेगी कि जेलों से कौन चला रहा है जुर्म की हुकूमत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜