लड़की को सूटकेस में बंद कर हॉस्टल से बाहर ले जा रहा था स्टूडेंट , ऐसे खुली पोल, देखें VIDEO
Manipal Student Suitcase लड़की को सूटकेस में बंद कर हॉस्टल से बाहर ले जा रहा था स्टूडेंट , ऐसे खुली पोल, देखें VIDEO
ADVERTISEMENT
Manipal Student Suitcase : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ लड़के एक लड़की को सूटकेस में छिपाकर (Girl In Suitcase) हॉस्टल से बाहर लेकर जा रहे हैं. हालांकि, हॉस्टल के गार्ड ने चेकिंग के दौरान उनकी इस हरकत को पकड़ लिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
The funniest video I've seen today 😬
— 𝙋𝙧𝙚𝙧𝙣𝙖 𝙇𝙞𝙙𝙝𝙤𝙤 (@PLidhoo) February 2, 2022
Apparently, a Manipal Univ. student was smuggling his gf out in a trolley bag. Someone's watching too much Netflix. pic.twitter.com/RQLkAfj9vB
दरअसल, इस दावे के साथ घटना के वीडियो को Twitter पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. हालांकि, 'आज तक' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. तमाम Twitter यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. Manipal Suitcase ट्रेंड भी करने लगा.
आप भी देखिए वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT
कथित तौर पर सूटकेस में लड़की को छुपाकर हॉस्टल से बाहर ले जाने का वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, एक कॉलेज हॉस्टल के कुछ लड़कों ने एक बड़े सूटकेस में लड़की को छिपाया और उसे बाहर लेकर जाने लगे. लेकिन तभी गेट के पास गार्ड ने उन्हें रोक लिया. सूटकेस की तलाशी के दौरान उसमें से लड़की निकली. वीडियो कर्नाटक के मणिपाल (Karnataka, Manipal College) के छात्रों का बताया जा रहा है.
Boy Be Like* Kaale Suit Mai Kya Mast Lagegi Tu🌝
— Kajal Suvarna (@kajal_suvarna) February 3, 2022
Then Puts You In Suitcase💀#manipal #Suitcase https://t.co/TUN55dcnl8
यूजर्स ने किया रिएक्ट
ADVERTISEMENT
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कमेंट्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी को ये वीडियो काफी फनी लगा तो किसी ने कथित छात्रों की इस हरकत पर नाराजग़ी जाहिर की.
ADVERTISEMENT
#manipal got trending as guy sneaks his girlfriend in a suitcase.
— Mizpaah Faarig (@mizpaah_faarig) February 3, 2022
Such a legendary descent we all have. 🙈 https://t.co/ug5XoD61Bh
कुछ यूजर ने इसे Prank बताते हुए कहा कि एक लड़की सूटकेस के अंदर कैसे आ सकती है. एक यूजर ने लिखा- 'हम लोग सही टाइम पर कॉलेज करके निकल गए.' वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'गर्लफ्रेंड को सूटकेस में घूमना पसंद होगा.'
ADVERTISEMENT