Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : 'बोल दे नशे में था' आखिर पुलिस कि ऐसी क्या मजबूरी थी ?
Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती के भडकाऊ बयान के मामले में एक वायरल वीडियो new viral video में पुलिस सलमान को बचने के टिप्स देती हुई दिखाई दे रही है।
ADVERTISEMENT
Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती के भडकाऊ बयान के मामले में एक वायरल वीडियो में पुलिस सलमान को बचने के टिप्स देती हुई दिखाई दे रही है। ये वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने के सीओ को उनके पद से हटा दिया है।
I don’t do any nasha.
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) July 6, 2022
- Salman Chisthi
Just say that you were in “nasha”, you’ll be saved.
- Rajasthan Police#SalmanChishti is accused for putting bounty on #NupurSharma seeking Sar Tan Se Juda
pic.twitter.com/2UxQjAsp9I
क्या है वीडियो में ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नशे की हालत में हत्या के लिए उकसाने वाले बयान से बचने के शॉर्ट कट दिये जा रहे है ? अब इस केस में दरगाह थाने के सीओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
सवाल ये है कि अजमेर पुलिस को सलमान चिश्ती को ये कहने की ज़रूरत क्यों पड़ी कि बोल दे नशे में था। अजमेर पुलिस की ऐसी क्या मजबूरी थी कि गिरफ़्तार करते ही उसे सिखाना-पढ़ाना शुरू कर दिया।
सलमान पर 13 मामलों में केस चल रहे हैं। कई केस में जेल भी काट चुका है लेकिन इसके बाद भी पुलिस बचने के टिप्स खुलेआम देती हुई नज़र आ रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT