हरियाणा में ऑनर किलिंग से फैली सनसनी ! ऑनर किलिंग में युवती की हत्या

ADVERTISEMENT

हरियाणा में ऑनर किलिंग से फैली सनसनी !ऑनर किलिंग में युवती की हत्या
social share
google news

जितेंद्र मोगा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

HARYANA HONOR KILLING CASE : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती द्वारा गांव के ही लड़के से प्रेम विवाह करने पर नाराज परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। युवती के पति को यह बात पता लगने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाकर श्मशान घाट में जाकर चिता बुझाई और अधजले शव को कब्जे में लिया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार की मृतक युवती के पति अनूप की शिकायत पर युवती के पिता महेंद्र और मां, चाचा सुंदर, कालू और आत्माराम के खिलाफ हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

ADVERTISEMENT

पूरा मामला जानिए

मामले के मुताबिक, गांव धांगड निवासी अनूप ने बताया कि गांव की ही लड़की शिक्षा से 9 अक्तूबर 2020 को हिसार के हनुमान मंदिर और कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों अपने-अपने घर रहने लगे। शादी के करीब दो माह बाद शिक्षा की नौकरी चंडीगढ़ में लग गई। इसके बाद वह शिक्षा के पास चला गया। करीब दो-तीन दिन पहले शिक्षा के परिवार वालों को शादी का पता लग गया।

ADVERTISEMENT

शिक्षा के मां बाप ने ये कहकर घर बुला लिया कि दोनों की शादी कर देंगे। इसके बाद दोनों अपने घर आ गए। मंगलवार को उसके पास फोन आया कि शिक्षा की मौत हो गयी है और परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं। इसके बाद उसने डायल 112 पर सूचना दी।

ADVERTISEMENT

श्मशान घाट में जलती चिता को बुझाया गया

अनूप ने आरोप लगाया कि प्रेम विवाह से नाराज होकर शिक्षा की उसके परिवार ने हत्या की और अंतिम संस्कार कर दिया। शिक्षा की हत्या करने में उसके मां-बाप, चाचा और अन्य लोग शामिल हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना मिली कि बीती रात एक युवती की परिवार द्वारा हत्या करके शव को श्मशान घाट में संस्कार किया जा रहा है।

इसके बाद वह अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिस युवती शिक्षा का शव जलाया जा रहा था उसके पति अनूप ने बताया कि उन्होंने करीब 1 वर्ष पहले प्रेम-विवाह किया था। अब वह 30 नवंबर को अपने गांव धांगड आए। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।

अनूप ने बताया कि उसकी पत्नी कि उसके पिता - मां और अन्य परिवार वालों ने हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोप की शिकायत पर युवती के मां-बाप और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हथियारों की स्मगलिंग का 'बुलेट प्रूफ प्लान', दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा खुलासा महिला का कत्ल कर प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग ! दिल्ली : नाबालिग ने महिला का किया कत्ल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜