Noida Shrikant Tyagi Case: हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है ये कहते हुए कि हमारी सरकार है - महेश शर्मा
Shrikant Tyagi News :नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में कुछ युवकों ने जमकर उपद्रव मचाया। सूचना मिलने पर सांसद महेश शर्मा भी सोसायटी में पहुंचे। Read Gradn Omex Case, Noida Crime News on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Noida Shrikant Tyagi Case: नोएडा के सांसद ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध दिया। दरअसल, सांसद महेश शर्मा का मोबाइल फोन पर बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। नोएडा की ग्रांड ओमैक्स सिटी में उपद्रवियों के बवाल के बाद पहुंचे सांसद फोन पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तल्ख लहजे में कहा,'मेरे फोन करने पर पुलिस आई है। मेरे जिला अध्य़क्ष और हम यहां पर हैं। हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है ये कहते हुए कि हमारी सरकार है।'
दरअसल, 7 अगस्त को सोसायटी में आकर उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। इसकी सूचना सोसायटी वासियों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 6-7 लड़कों को हिरासत में लिया है।
Grand Omex Case : सूचना मिलने पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से बातचीत की। सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि सभी लड़के अपने साथ लाठी-डंडे लेकर आए थे। उन्होंने सोसायटी में पथराव भी किया। सोसायटी के लोगों ने इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
ADVERTISEMENT