UP Crime: ग्रेटर नोएडा में युवती का शव बना पहेली, हत्या या हादसा?
Noida Crime: सवाल ये है कि कौन है ये युवती? कैसे हुई इसकी मौत? अगर हादसा हुआ तो एक्सीडेंट करने वाले कौन हैं? अगर ये हत्या है तो कातिल कौन हैं उनका मतसद क्या था।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: ग्रेटर नोएडा में नए साल (New Year) के दूसरे ही दिन यानि 02 जनवरी को युवती (Women) की लहूलुहान लाश मिली थी। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है। 25- 30 साल की युवती का शव पुलिस को खून से लथपथ हालत में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर मिला था।
पुलिस की शुरुआती जांच में लग रहा था कि किसी वाहन के टायर के नीच महिला की कुचल कर मौत हो गई हैं। दो दिन बाद भी शव की शिनाख्त ना हो पाने से अब तक ये मौत एक पहेली बनी हुई है। सवाल ये है कि कौन है ये युवती? कैसे हुई इसकी मौत? अगर हादसा हुआ तो एक्सीडेंट करने वाले कौन हैं? अगर ये हत्या है तो कातिल कौन हैं उनका मतसद क्या था।
जाहिर इन सवालों का जवाब तभी मिल सकता है जब युवती के शव की शिनाख्त हो जाए। युवती की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने नोएडा दिल्ली के आस पास की पुलिस को मौसेज भेजा है। पुलिस अब महिला की शिनाख्त के लिए जगह जगह पर पोस्टर भी लगा रही है। नोएडा पुलिस अफसरों के मुताबिक नोएडा ग्रेटर नोएडा से सटे मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और पानीपत में पोस्टर लगाकर युवती के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
वही ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि 02 जनवरी को सुबह 7:00 बजे करीब ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक युवती के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला के हाथ पैर और सिर में चोट के निशान हैं वाहन जैसे कि ट्रक के टायर के निशान हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी बड़े वाहन से इसकी टक्कर ये हादसा हुआ है। महिला की शिनाख्त करने की कोशिश पुलिस कर रही है।
ADVERTISEMENT