UP Crime: पुलिस ने पैर में मारी गोली, किया एनकाउंटर और बदमाश हो गया फरार!
UP News: यूपी के अमरोहा में 7 साल की लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था, लड़की सकुशल बरामद की गई लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
Amroha Police Encounter: यूपी के अमरोहा में पुलिस (Police) ने 7 साल की बच्ची (Child) के किडनैपर (Kidnapper) को तलाश रही थी। इसी दौरान अपहरण करने वाले बदमाश इमरान खान उर्फ धीरज को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस एनकाउंटर में इमरान के पैर में पुलि की गोली लगी थी इसके बावजूद वो पुलिस की पकड़ से फरार हो गया।
दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि रहरा थाना इलाके के जंगलों किडनैपर अगवा की गई लड़की को लेकर छिपा हुआ है। कांबिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि बाइक पर दो बदमाश बच्ची के साथ भागने की कोशिश में हैं। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली इमरान को लगी जबकि उसका दूसरा साथी जंगल में फरार हो गया।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने सात साल की बच्ची को सुरक्षित घर पहुंचा दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी इमरान के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हैरानी की बात ये है कि है कि मुठभेड़ में घायल आरोपी अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस मामले में थानेदार समेत एक दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है और मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। फरार बदमाश पर पचास हजार रुपये का इनाम भी था। बताया जा रहा है और यह आरोपी आसपास के कई जिलों से वांटेड था। आरोपी की तलाश में कॉंबिंग की जा रही है।
ADVERTISEMENT