UP Crime: चाइनीज़ नागरिकों का नोएडा में ठगी सिंडिकेट, ठगी के 100 करोड़ चीन के 14 बैंक खातों में भेजे

ADVERTISEMENT

UP Crime: चाइनीज़ नागरिकों का नोएडा में ठगी सिंडिकेट, ठगी के 100 करोड़ चीन के 14 बैंक खातों में भेज...
social share
google news

UP Crime News: गौतम बुध नगर पुलिस और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ज्वाइंट ऑपरेशन (Operation) के दौरान दो चीनी नागरिकों (Chinese-Nationals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह चीनी नागरिक ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड कर गूरो मीडिया ऐप के जरिए भारतीय लोगों को प्रलोभन देकर करोड़ों की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे थे। ये आरोपी ठगी की 100 करोड़ से ज्यादा की रकम ऑनलाइन चीन के 14 बैंक खातों में भेज चुके हैं।

दोनों आरोपियों को ग्रेटर नोएडा के सनहेवन होटल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने हिंदुस्तान में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और विभिन्न खातों से लाखों रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में फ़ेंग चेंजिन को गिरफ्तार किया है जो की Guangxi, China का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी हुवांग कुआन भी Guangxi China का ही रहने वाला है।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 96 एक्टिवेट सिम कार्ड 70 इन एक्टिव सिम कार्ड, दो लैपटॉप, टैबलेट मोबाइल फोन, गौरो मीडिया के 76 पंपलेट दो पासपोर्ट के अलावा भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, चेक बुक और बैंक की डिटेल्स मिले हैं। इन आरोपियों के कब्जे से चाइनीज़ करेंसी युवान भी बरामद की गई है इनके कब्जे से 10 हजार कोरियन करेंसी भी बरामद की गई है।

ADVERTISEMENT

इन दोनों आरोपियों से स्पेशल टास्क फोर्स और नोएडा पुलिस गहरी पूछताछ कर रही है इनके पास से 10 हज़ार कोरियन करेंसी के अलावा 5000 कंबोडियन करंसी भी बरामद की गई है। इन आरोपियों के बताए गए हुए कई ठिकानों पर एसटीएफ और नोएडा पुलिस की टीमें इनके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इन दोनों विदेशी जालसाजों के तार बीते 11 जून को नेपाल बार्डर पर बिहार के सीतामढ़ी क्षेत्र में एसएसबी ने दो चीनी नागरिकों लु लैंग और तो यूं हेलंग से भी जुड़े बताए जा रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜