UP: सांप की वजह से डूबी नाव, 7 की मौत, एक बच्ची अभी भी लापता

ADVERTISEMENT

UP: सांप की वजह से डूबी नाव, 7 की मौत, एक बच्ची अभी भी लापता
social share
google news

विनय कुमार सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Boat Mishap: यूपी के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां नाव बीच मझधार में डूब गई। दरअसल एक सांप नाव में आ गया, जिससे भगदड़ मच गई और अचानक नाव डूब गई। इस हादसे में कुल 17 लोग डूबे थे। इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है, बाकी लोगों को बचा लिया गया।

गाजीपुर के सेवराई तहसील के अठहठा गांव में एक दिन पहले ही देर शाम हुए नाव हादसे में कुल 17 लोग डूब गए थे। इसमें से कल देर शाम 3 लोगों को निकाला गया, जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि एक का इलाज होने के बाद स्वस्थ होकर घर चला गया। 5 लापता लोगों की लाश में आज सुबह निकाली गई।

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ, पीएससी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू चला जा रहा है, जिसकी मदद से सभी डूब हुए लोगों को निकाल लिया गया है। मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜