Tunisha Sharma Suicide: पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी शीजान
Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस का आरोपी शीजान पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वो कई सवालों के बारे में सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहा है।
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस का आरोपी शीजान पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वो कई सवालों के बारे में सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहा है। कुछ सवालों के जवाब में वो खामोश हो जाता है। इससे पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वक्त आरोपी पुलिस रिमांड पर है। उसकी कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इस बीच पुलिस अब इस मामले में तुनिशा की मां, मामा, ड्राइवर और मौसी से भी पूछताछ करेगी। ये पूछताछ आज होगी।
Tunisha Sharma: इससे पहले बुधवार को वालीव पुलिस ने शीजान को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने शीजान की कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस ने दलील दी थी कि अभी तक कि पूछताछ में शीजान कुछ भी ठीक से नहीं कह रहा है। उसके मोबाइल फोन से भी कोई संदिग्ध चैट सामने नहीं आई है। हालांकि एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड है, इसका पता जरूर लगा लिया है, इसलिए कोर्ट ने शीजान की कस्टडी को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया था।
देखना होगा कि आगे के दो दिन तक यानी 30 दिसंबर तक पुलिस के हाथ क्या क्या सबूत लगते है।
ADVERTISEMENT
इससे पहले शीजान के फोन का व्हाट्सअप चैट और रिकार्डिंग वालीव पुलिस ने रिट्रीव कर लिया था। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में ले लिया था। तुनिशा ब्रेकअप से तो दुखी थी ही साथ-साथ एंजाईटी से भी पीड़ित थी। वो खुद को ब्रेकअप के बाद अकेला महसूस कर रही थी। क्या इसी वजह से उसने खुदकुशी की? इसकी जांच जारी है।
ADVERTISEMENT