SpiceJet : दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में 'इमरजेंसी' लैंडिंग
SpiceJet flight Emergency landing in Pakistan : दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट SG-11 है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ADVERTISEMENT
Delhi SpiceJet Emergency Landing : दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये इमरजेंसी लैंडिंग पाकिस्तान के कराची में कराई गई. जिसकी लैंडिंग की गई वो फ्लाइट SG-11 है. हालांकि, स्पाइसजेट ने आधिकारिक रूप से दावा किया है कि ये इमरजेंसी लैंडिंग नहीं बल्कि नॉर्मल लैंडिंग (Normal Landing) है.
#SpiceJetStatement: On July 5, 2022, SpiceJet B737 aircraft operating flight SG-11 (Delhi - Dubai) was diverted to Karachi due to an indicator light malfunctioning. The aircraft landed safely at Karachi and passengers were safely disembarked. >>
— SpiceJet (@flyspicejet) July 5, 2022
इस हादसे में सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. ये भी जानकारी आई है कि उड़ान के समय ही स्पाइसजेट के इंडिकेटर में खराबी आ गई थी. जिसके बाद उसे कराची की तरफ टर्न लिया गया और वहां नॉर्मल लैंडिंग की गई.
स्पाइसजेट के मुताबिक, यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. अब दिल्ली से एक दूसरी फ्लाइट कराची भेजी जा रही है. इसी फ्लाइट में यात्रियों को दुबई ले जाया जाएगा. किसी भी यात्री को किसी तरह की दिक्कत नहीं है.
ADVERTISEMENT