सोनू सूद बोले-अपनी तरफ की कहानी बताना जरूरी नहीं, वक़्त बताएगा; इनकम टैक्स की छापेमारी पर आया पहला बयान
Sonu Sood released statement after income tax raid
ADVERTISEMENT
सोनू ने ये भी लिखा है कि वो कुछ दिन से लोगों की मदद नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनके घर में मेहमान आए हुए थे लेकिन अब दोबारा से मदद का सिलसिला शुरु हो जाएगा। सोनू ने लिखा है कि,
“ आपको हमेशा अपनी तरफ की कहानी बताना जरुरी नहीं है, वक्त खुद बयां कर देगा। मैंने खुद को पूरी तरह से भारत के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है। मेरी फाउंडेशन का एक-एक पैसा जरुरतमंदों की मदद और लोगों की जान बचाने में इस्तेमाल किया जाएगा। मैंने कई बार कंपनियों से ब्रांड एंडोर्समेंट में मिलने वाली रकम को मानवता के कामों में लगाने को कहा है ताकि काम चलता रहे। मैं पिछले दिन कुछ मेहमानों के साथ व्यस्त था इसलिए आपकी सेवा में हाजिर नहीं हो पाया लेकिन अब मैं आपकी खिदमत में वापस हाजिर हूं, मेरा सफर जारी है”।
“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
— sonu sood (@SonuSood) September 20, 2021
हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है” 💕 pic.twitter.com/0HRhnpf0sY
सोनू सूद की ये पोस्ट तब आई है जब सोनू सूद पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। सोनू पर लखनऊ के एक बिल्डर के साठगांठ कर के करोड़ों रुपयों की रकम की हेराफेरी करने का आरोप लगा है।
ADVERTISEMENT