Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में दायर की जमानत याचिका
Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला के वकील ने साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।
ADVERTISEMENT
Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला के वकील ने साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस पर शनिवार को सुनवाई होगी। इस वक्त आरोपी आफताब जेल में बंद है। इस मामले में डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है, जिससे साफ हो गया है कि जंगल से बरामद हड्डियां श्रद्धा की ही है।
दरअसल, जंगल से बरामद हड्डियों का डीएनए और श्रद्धा के पिता का डीएनए मैच हो गया है। यानी साफ है कि वो हड्डियां श्रद्धा की ही थी। इस संबंध में सीएफएसएल रिपोर्ट आ गई है। आफताब की पोलिग्राफ रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है।
इस पर श्रद्धा के पिता का कहना था कि साबित हुआ कि हत्यारा आफताब ही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ठीक से जांच कर रही है। आफताब को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, तभी न्याय होगा।
ADVERTISEMENT
इससे पहले पुलिस ने इस सिलसिले में कई सबूत इकट्ठा किए हैं, लेकिन डीएनए रिपोर्ट सबसे अहम सबूत माना जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने हथियार, हड्डियां, मुंह का हिस्सा समेत कई सबूत बटोरे हैं। जल्द ही पुलिस इस सिलसिले में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। इससे पहले आरोपी का नार्को, पोलिग्राफी समेत कई टेस्ट हुए है।
ADVERTISEMENT