Diwali Alert: दिवाली हर्षोल्लास से मनाएं लेकिन सतर्क रहें! इन खतरों से बचें

ADVERTISEMENT

Diwali Alert: दिवाली हर्षोल्लास से मनाएं लेकिन सतर्क रहें! इन खतरों से बचें
social share
google news

India Diwali Safety: दिवाली का पर्व है लोगों मे उत्साह है सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। दीवाली की शाम खास ख्याल रखने की भी जरुरत है। तेज आवाज के पटाखें ना फोड़ें यह बेहद खतरनाक हो सकता है। बच्चों को पटाखों फुलझड़ियों से दूर रखें। दिए मोमबत्तियों को लकड़ी के खिड़की दरवाजों पर दूर रखें और पर्दों से भी इनकी दूरी रखें।

दिए मोमबत्ती जलाते वक्त ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें। किसी बर्तन या गिलास में पटाखे ना जलाएं। यह देखा गया है कि हर साल पटाखों से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों को पहुंचता है। दिवाली में हर साल करबी 60 से 70 लोगों की आंखों की रोशनी चली जाती है। किसी भी हातल में पटाखों को हाथ में लेकर ना जलाने का जोखिम ना लें।

दिल्ली में पिछले साल पाबंदी के बावजूद पटाखों से आग लगने और हादसों की करीब 200 घटनाएं हुई थीं। इस बार भी दमकल विभाग ने आग से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर लीं हैं। करीब  दो हजार 800 कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।

ADVERTISEMENT

सेल्फ डिफेंस के जवानों के अलावा दिल्ली के 64 फायर सेंटर के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे।  इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों में बर्न विभाग में बेड बढ़ाए गए हैं। किसी भी प्रकार चिकित्सीय मदद के लिए टोल नंबर 011-2616370 डायल कर सकते हैं।

दमकल, अस्पताल और पुलिस विभाग के अलावा दिल्ली सरकार ने 408 टीमें बनाई है। दिल्ली पुलिस ने असिस्टेंट कमिश्नर के सुपरविजन में 210 टीमें, आयकर विभाग 165 टीमें और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 33 टीमें बनाई है। अभी तक दिल्ली पुलिस द्वारा 2,917 किलो पटाखे जब्त किए जा चुके हैं। सितंबर में सरकार ने पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया था। ये आदेश अगले साल जनवरी 1 तक जारी रहेगा।  गौरतलब है कि पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

ADVERTISEMENT

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध तो पहले ही लगा दिया गया था अब सरकार ने एक और फरमान जारी किया है। सरकार ने जुर्माने का भी ऐलान कर दिया है। अगर राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं उसे 6 महीने जेल में भी काटनी पड़ सकती है। यानी पटाखे फोड़ना, खरीदना, बेचना, स्टोरेज करना सभी जुर्म है। अलग अलग अपराधों के लिए अलग-अलग सजा है। लोग पटाखे न फोड़े, इसको लेकर अलग-अलग विभागों ने अलग-अलग टीमें बनाई है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜