Rajasthan News: नए साल में उजड़ गए दो परिवार, उठी 12 अर्थियां, एक चिता 8 शव!

ADVERTISEMENT

Rajasthan News: नए साल में उजड़ गए दो परिवार, उठी 12 अर्थियां, एक चिता 8 शव!
social share
google news

Jaipur Crime News: देश नए साल के जश्न में डूबा था। लेकिन राजस्थान के एक गांव में नए साल (New Year) की पहली किरण मौत (Death) का तांडव लेकर आई। एक भीषण सड़क हादसे ने 2 परिवारों के 12 चिराग हमेशा-हमेशा के लिए बुझ गए। जयपुर के सामोद का रहने वाला परिवार नए साल में कुलदेवी के दर्शन कर वापस लौट रहा था तभी हुआ एक भीषण सड़क हादसा।

दो भाईयों का परिवार मनोकामनाएं मांग कर लौट रहा था लेकिन हादसे में दोनों का पूरा परिवार उजड़ गया। इस हादसे में जिन 12 लोगों की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि हादसे में मरने वाले एक ही गांव के 9 लोग शामिल थे।  गांव में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की अर्थी उठी तो लोगों की चीखें निकल गईं।

कई रिश्तेदार तो गश खाकर बेहोश हो गए। सैकड़ों लोगों ने अर्थियों को रोते हुए अंतिम विदाई दी। सबकी जुबान पर यही शब्द थे ‘हे राम। दर्द का तूफान उस वक्त और बढ़ गया जब एक ही परिवार के 8 लोगों की चिता को 4 साल के मासूम ऋषभ ने मुखाग्नि दी।

ADVERTISEMENT

दरअसल जयपुर के सामोद के रहने वाले दो सगे भाई विजय और अजय का परिवार नए साल यानि 31 दिसंबर को कुलदेवी जीण माता के दरबार में दर्शन करने गया था। ये परिवार 01 जनवरी को दर्शन करके वापस लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक सीकर में खण्डेला पलसाना सडक मार्ग पर उनके वाहन से एक बाइक को टक्कर लगी और पूरी कार  ट्रक में जा घुसी।

हादसे में जयपुर के सामोद निवासी कैलाश चंद के दो बेटे विजय और अजय, बेटी रेखा, विजय की पत्नी राधा, सुवालाल की दोनों बहू पूनम और अनुराधा, उसका पोता आरव और पोती निक्कू के साथ पड़ोसी अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। खौफनाक हादसे के मृतकों के शव गांव लाए गए। गम में डूबे पूरे गांव में ना चूल्हे जले और ना ही बाजार खोले गए। मरने वालों में अरविंद भी था जिसकी मई में शादी होनी थी। अब ये पूरा गांव गमजदा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜