मेडिकल की छात्र के साथ हैवानियत, जूते चटवाए फिर कर दिया गंजा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Pakistan Crime: पाकिस्तान के फैसलाबाद (Faislabad) में मेडिकल छात्रा (Medical Student) के साथ हैवानियत (sexually harassed ) का हैरतअंगेज किस्सा सामने आया। इस घटना का वीडियो भी वायरल (Viral Video) है।
ADVERTISEMENT
Pakistan Crime: पाकिस्तान के फैसलाबाद से इंसानियत को शर्मसार (teenager was tortured) करने वाली एक खबर ने सामने आकर सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां मेडिकल की पढ़ाई (Medical Student) कर रही लड़की (teenager) के साथ जुल्म ओ सितम की इंतेहा कर दी गई। उसे मारा पीटा गया, सरेआम बेइज्जत (humiliated) किया गया लेकिन इंतेहा तब हो गई जब उस लड़की ने शादी करने से इनकार किया तो उसे यौन प्रताड़ना (sexually harassed) तक दी गई।
इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी बुधवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उस वीडियो में प्रताड़ित की जा रही लड़की के साथ साथ आरोपी की बीवी की आवाज़ आसानी से सुनी जा सकती है।
https://t.co/oBZc3CkUea #Faisalabad #Businessman #MedicalStudent #Torture #Harrasment
— Editor Jeevey Pakistan (Salik Majeed ) (@jeeveypakistan) August 17, 2022
Pakistan Crime: असल में क़िस्सा यूं है कि उस लड़की ने अपने पिता के दोस्त और फैक्टरी के मालिक के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था। ये बात उस फैक्टरी के मालिक को कुछ इस कदर नागवार गुजरी कि उसने लड़की पर जुल्म ढाने की इंतेहा कर दी।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि लड़की से अपनी बात मनवाने के लिए उस फैक्टरी के मालिक ने लड़की से अपने जूते तक चटवाए। इसके अलावा उस लड़की के सिर के बाल काट दिए गए और भोंवे तक शेव कर दी गईं।
इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद फैक्टरी मालिक के साथ साथ उसकी बीवी और उन नौकरों को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने उसकी इस वारदात में मदद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली तो वहां से पुलिस को शराब और हथियार बरामद किए। जिसका एक अलग मुकदमा खुर्रियानवाला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT