Odisha Crime: ओडिशा में पॉक्सो कोर्ट के जज ने किया Suicide! मां बोली हुई है हत्या
Cuttack Crime: ओडिशा की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट के एक जज ने खुदकुशी कर ली, घर में उनकी लाश फंदे से लटकी पाई गई, वहीं जज की मां ने इसे हत्या करार दिया है।
ADVERTISEMENT
Cuttack Judge Suicide Case: जज के सुसाइड (Suicide) का ये मामला कटक (Cuttack) का है जहां पॉक्सो कोर्ट (Court) में तैनात जज (Judge) सुभाष कुमार बिहारी ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। जज की लाश कमरे (Room) में पंखे (Fan) से लटकती (Hanging) पाई गई। जिसके बाद मौके पर पहॆंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या करार दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव के पास से एक रस्सी मिली है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। खुदकुशी के इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस ने पुलिस ने किसी तरह के सुसाइड नोट की जानकारी अभी नहीं दी है।
इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब सुभाष बिहारी की माँ तुलसी बिहारी ने कहा कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसके ससुराल वालों ने उनकी हत्या की है। तुलसी बिहारी ने जज की पत्नी और भाई पर कत्ल करने का आरोप लगाया है। जज सुभाष बिहारी की मां ने कहा है कि वो इस मामले में हत्या का केस दर्ज करवाएंगी। जानकारी के मुताबिक सुभाष बिहारी बुधवार से छुट्टी पर थे और वह हमेशा की तरह शुक्रवार को दफ्तर ज्वाइन करने वाले थे।
ADVERTISEMENT
हालांकि तबियत खराब होने के कारण सुभाष ने एक और दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया था। पुलिस अधिकारी तपस प्रधान ने बताया कि घटना के समय पर घर में कोई भी मौजूद नहीं था। सुभाष घर पर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे। पुलिस अफसर का कहना है कि पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
ADVERTISEMENT