सांगली में दो भाइयों के परिवार के नौ लोगों ने ज़हर खाकर जान दी, मौत की वजह पर सस्पेंस

ADVERTISEMENT

सांगली में दो भाइयों के परिवार के नौ लोगों ने ज़हर खाकर जान दी, मौत की वजह पर सस्पेंस
social share
google news

Sangli Suicide: महाराष्ट्र के सांगली (Maharashtra Sangli) ज़िले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। सोमवार को यहां एक ही परिवार को नौ लोगों ने खुदकुशी करने की खबर सामने आई है। पुलिस ने मुंबई (Mumbai) से क़रीब 350 किलोमीटर दूर सांगली ज़िले के महासाल इलाक़े के एक मकान से नौ लाश बरामद की है।

सांगली पुलिस के SP गेदाम दीक्षित के मुताबिक पुलिस को मकान से नौ शव मिले हैं। जिनमें से तीन शव एक ही जगह से जबकि छह मकान में अलग अलग जगह से बरामद हुएहैं।

Latest Maharashtra Crime: पुलिस ने बताया कि तमाम शव को बरामद करने के बाद अब पूरे घर की तलाशी ली जा रही है। साथ ही मौके से सुराग इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल अभी इस पूरी वारदात के बारे में पता लगा रही है।

ADVERTISEMENT

लेकिन शुरुआती तफ़्तीश से ये पता चलता है कि परिवार के तमाम लोगों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया। हालांकि पुलिस को अभी खुदकुशी की असली वजह का खुलासा नहीं कर सकी है।

पता चला है कि सांगली के जिस परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की वो दरअसल दो भाइयों का परिवार है। माणिक और पोपट यलाप का परिवार एक ही मकान में रहता था। माणिक बड़ा भाई है और वो पेशे से पशुओं का डॉक्टर था। माणिक के घर में उसके अलावा उसकी मां, उसकी पत्नी और दो बच्चों के शव बरामद हुए। जबकि पोपट के घर में पोपट के साथ साथ उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों के शव मिले हैं।

ADVERTISEMENT

लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस सामूहिक खुदकुशी की वजह पुलिस ने घर की माली हालत को माना है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने पड़ताल करने की बात कहकर चुप्पी साध रखी है।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये भी कहा है कि बेशक शुरुआती लक्षणों में मौत की वजह जहर को माना जा रहा है लेकिन मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜