Jharkhand Crime: खूंटी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या

ADVERTISEMENT

Jharkhand Crime: खूंटी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या
social share
google news

Khunti Double Murder: खूंटी में डबल मर्डर (Double Murder) का मामला सामने आया है। यह घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है। जहां रुमुतकेल पंचायत के प्रधान (Pradhan) और उनके दोस्त (Friend) की हत्या (Murder) कर दी गई है। कत्ल की इस वारदात के बाद से ही इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की रूबुआ की हत्या की गई है।

बीरडी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर दोनों की हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक हत्यारोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही हत्याकांड में खुलासा किया जाएगा।

दोहरे हत्याकांड की जानकतारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों के मुताबिक कत्ल की वजहों का अभी तक कोई पता नहीं चल  सका है। मृतक के जानकारों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी आपसी रंजिश के चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि खूंटी जिले में ही अड़की प्रखंड कोदेलेबे गांव के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा की हत्या भी एक महीने पहले की गई थी। बयार सिंह के अलावा उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू मानी हरिबीना को भी मौत के घाट उतार दिया गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜