Delhi Crime: लंदन में लगी नौकरी, जॉइनिंग से पहले सड़क हादसे में हो गई मौत, यूं बुझ गया इकलौता चिराग!
Delhi IIT Student Death: दिल्ली आईआईटी में पीएचडी के छात्र की मौत से पूरे कैंपस में माहोल गमजदा है। परिजनों पर तो मानों गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: 17 जनवरी को दिल्ली की सड़क पर हिट एड रन (Hit and Run) खौफनाक मामला सामने आया। साउथ वेस्ट दिल्ली में आईआईटी (IIT) के नजदीक तेज रफ्तार कार ने PHD स्टूडेंट (PHD Student) और उसके साथी को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 30 साल के अशरफ नवाज खान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका दोस्त अंकुर हादसे में बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे में मारे गए छात्र अशरफ अपने घर तीन बहनों के इकलौते भाई थे। अशरफ के पिता को ब्रेन हैम्रेज हुआ था तब से उनका इलाज जारी है। परिवार को अशरफ सो बहुत उम्मीदें थीं लेकिन घर के इकलौते चिराग की मौत से घर में एक कोहराम बरपा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अशरफ की बहनें और मां हादसे के बाद से गश खा जाती हैं।
मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि अशरफ ने हाल ही में ब्रिटेन की एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू दिया था। इसमें वो पास भी हो गया था। अशरफ जल्द ही नौकरी के लिए लंदन जाने वाला था। दरअसल मंगलवार की रात अंकुर और अशरफ रेस्टोरेंट से खाना खाकर सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी थी। वहीं घायल दूसरे PHD स्टूडेंट अंकुर का इलाज साकेत के मैक्स में चल रहा है।
ADVERTISEMENT
ट्रामा सेंटर में मृतक की बुआ का कहना था कि यह दिल्ली में क्या हो रहा है ? रात में लोग क्यों शराब के नशे में गाड़ी चला रहे हैं ? जिन्हें पता ही नहीं होता कि कब कौन किस को टक्कर मारकर उसकी जान ले ले। ऐसे मामलों पर सरकार को गंभीरता से विचार करके एक्शन लेना चाहिए। यह बच्चा सड़क पार कर रहा था और उसे कार वाले ने उड़ा दिया। जरूर कार वाला नशे में होगा इसकी जांच होनी चाहिए।
दिल्ली पुलिस के अफसरों का कहना है कि पुलिस को वह कार एक्सीडेंट हालत में कुछ दूर मिली थी। कार चला रहे आरोपी का नाम अविहंत शेरावत है जोकि 31 साल का है। आरोपी दिल्ली के महिपालपुर का रहने वाला है। पुलिस मे अविहंत शेरावत को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT