Noida: कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, कई घायल
Noida: कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, हादसे में कई घायल fog in noida , fog in delhi, ncr winter, fog accident
ADVERTISEMENT
Ncr fog News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern peripheral express way) पर सोमवार सुबह कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी (visibility) की वजह से छह वाहन आपस में भिड़ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो कारें आपस में टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि इस घटना में कई लोग घायल हो गए, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है.
घटनास्थल से एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दो कारें दिखाई दे रही हैं. वीडियो में धुंध भी दिख रही है. सभी वाहनचालक धुंध में अत्यधिक सावधानी के साथ कम स्पीड में गाड़ी चलाएं. आपकी और सभी की सुरक्षा की दृष्टी से यह जरूरी है.
दिल्ली के पालम इलाके में सुबह करीब 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर तक रही तो वहीं सफदरजंग इलाके में 50 मीटर तक दृश्यता रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा पंजाब के भटिंडा में घने से बहुत घने कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी रही. अमृतसर, पटियाला, लखनऊ के कई इलाकों में भी विजिबिलिटी 25 मीटर तक दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT