जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में भी ED की एंट्री, मुख्य आरोपी अंसार से खुद CP ने की पूछताछ

ADVERTISEMENT

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में भी ED की एंट्री,  मुख्य आरोपी अंसार से खुद CP ने की पूछताछ
social share
google news

Latest Crime Update: दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में खुद ही तफ़्तीश कर रहे हैं। जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी बताए जा रहे अंसार से पुलिस की जांच टीम के साथ साथ खुद पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी पूछताछ की और अंसार के सीने में छुपे राज़ को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की।

हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस जब एक्शन में आई तो मोहम्मद अंसार शेख को पुलिस ने हिंसा में शामिल होने और उपद्रव फैलाने के जुर्म में न सिर्फ गिरफ़्तार किया बल्कि उसे इस पूरी वारदात का मुख्य आरोपी भी बनाया है। इस घटना के बाद से ही पूरे देश में हंगामा खड़ा हुआ है।

Jahangirpuri Riot: लिहाजा दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द इस केस को सुलझाने में लगी हुई है और इस पूरी हिंसा का पूरा सच जल्दी से ज़माने के सामने लाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को खुद ही मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार शेख से तीन घंटे अलग से पूछताछ की।

ADVERTISEMENT

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी अंसार को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के ऑफिस में दोपहर क़रीब 12 बजे लाया गया था। खुद पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच के दफ़्तर पहुँचे और पूछताछ के बाद जांच में लगे पुलिस अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

Delhi Riot Update: इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ED को एक चिट्ठी लिखकर अंसार के मामले को खंगालने का अनुरोध किया था। ईडी अब इस मामले में ये देख रहा है कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अंसार को कहीं से कोई फंड तो मुहैया नहीं करवाया गया था। खासतौर पर ED विदेशी फंडिंग के एंगल को तलाश रही है।

ADVERTISEMENT

क्योंकि खबर यही मिली है कि इस हिंसा की वारदात के लिए विदेश से भी फंडिंग किए जाने के संकेत मिले हैं। लिहाजा पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय से आग्रह किया है कि अंसार के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पूरी जांच की जाए।

ADVERTISEMENT

ये बात सभी जानते हैं कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के रोज़ एक शोभा यात्रा के बाद जहांगीरपुरी में शाम को पथराव की घटना के बाद हिंसा भड़क गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में कार्रवाई करते हुए अब तक क़रीब 25 लोगों को गिरफ़्तार किया है। और पकड़े गए तमाम लोगों का सारा कच्चा चिट्ठा पुलिस खंगालने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में बिखरी कड़ियों को समेटने में लगी हुई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜