Delhi NIA News : सीनियर IPS अधिकारी दिनकर गुप्ता NIA के प्रमुख नियुक्त
Delhi NIA News : पंजाब के डीजीपी रह चुके आईपीएस (IPS) अधिकारी दिनकर गुप्ता एनआईए के प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. IPS दिनकर गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
ADVERTISEMENT
Delhi News : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी दिनकर गुप्ता को NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) का महानिदेशक (Director) नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।
IPS दिनकर गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। ये पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
The Government of India appoints IPS Dinkar Gupta as Director General, National Investigation Agency pic.twitter.com/42jtktGG3R
— ANI (@ANI) June 23, 2022
एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। स्वागत दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं। आदेश में कहा गया है कि दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।
ADVERTISEMENT