Delhi Crime: बहन की लव मैरिज का दिया ताना तो मारे 30 चाकू

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: बहन की लव मैरिज का दिया ताना तो मारे 30 चाकू
social share
google news

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीर पुरी इलाके में युवक की चाकू (Knife) से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई। हमलावरों ने युवक को 30 से ज्यादा ताबड़तोड़ चाकू मारे। इस वारदात में मौके पर राहुल नाम के युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक पुरानी बात को लेकर बदला लेने के मकसद से वारदात को अंजाम दिया गया।

राजधानी दिल्ली में क्राइम दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। यह ताजा मामला राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से सामने आया है जहां पर हमलावरों ने राहुल नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इलाके में घटनास्थल पर मौजूद चशमदीदो के मुताबिक हमलावरों ने राहुल को 30 से ज्यादा चाकू मारे और चाकू तब तक मारे जब तक वो मर नही गया।

वारादात को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल के जिस्म में चाकू घोंपा हुआ छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी में ही रहने वाले चिराग़ नाम के युवक की एक बहन है। बताया जा रहा है कि चिराग की बहन ने कुछ साल पहले एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोप है कि इस प्रेम विवाह में मृतक राहुल ने लड़की और लड़के का साथ दिया था।

ADVERTISEMENT

शादी के बाद राहुल अक्सर चिराग़ को बहन की लव मैंरिज के लिए चिढाया करता था। शनिवार को चिराग अपने दोस्तों के साथ गली में मौजूद था तभी इसी विवाद को लेकर राहुल और चिराग़ में झगड़ा शुरु हो गया। जिसके बाद चिराग़ और उसके साथियों ने राहुल पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायलावस्था में राहुल को बीजेआरएम अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक राहुल की मौत हो चुकी थी।

हैरानी की बात ये है कि कत्ल के बाद आरोपी चाकू राहुल के शरीर में घुपा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस चिराग से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार नाबालिगों को भी पकड़ा है। मृतक राहुल इलाके का बीसी था और उसके ऊपर कई आपराधिक मामले भी चल रहे थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜