Deep Sidhu News : हादसे से पहले टोल से गुजरी थी दीप की स्कॉर्पियो, देखिए तस्वीर, FIR दर्ज

ADVERTISEMENT

Deep Sidhu News : हादसे से पहले टोल से गुजरी थी दीप की स्कॉर्पियो, देखिए तस्वीर, FIR दर्ज
social share
google news

अमित भारद्वाज/कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Deep Sidhu Death news : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत से पहले की एक तस्वीर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, दीप पंजाब चुनाव में अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत एस मान के लिए प्रचार कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

हादसे से पहले टोल से गुजरी थी दीप की स्कॉर्पियो

ADVERTISEMENT

इस हादसे से कुछ ही देर पहले दीप की स्कॉर्पियो टोल से गुजरी थी। इसकी तस्वीर सामने आई है। दीप सिद्धू के करीबी और सह कलाकार दलजीत कलसी ने बताया कि सिद्धू को एसएस मान के समर्थन में अंतिम 2 दिनों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना था। इसके लिए वह मलेरकोटला (पंजाब) जाने वाले थे। कलसी ने कहा, ''दीप 13 फरवरी को वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए थे। वह पंजाब लौट रहे थे, लेकिन कौन जानता था कि केएमपी पर हादसा हो जाएगा।'' रीना राय खतरे से बाहर है। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है, जबकि हादसे में सिद्धू के सिर में गंभीर चोट लगी है।

वहीं दीप के एक और करीबी गुरमीत ने कहा कि उन्हें इस घटना पर संदेह है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच अदालत की निगरानी में होनी चाहिए। हादसे के बाद दोनों को खरखौदा सीएचसी पर ले जाया गया। सीएचसीए के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. नितिन फल्सवाल ने कहा, ''रात करीब 9 बजे पहली एंबुलेंस पहुंची। उस एम्बुलेंस में दीप सिद्धू को लाया गया था। जब उन्हें यहां लाया गया तब तक उनकी डेथ हो चुकी थी। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।''

ADVERTISEMENT

दीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ADVERTISEMENT

डॉक्टर के मुताबिक प्रारंभिक चिकित्सा जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि इस चोट से सिद्धू की मौत हुई होगी। डॉक्टर ने कहा कि दूसरी एंबुलेंस में उनकी एनआरआई फ्रेंड रीना राय को लाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी कमर में चोट है। दीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लाल किला हिंसा मामले के आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत, ये बनी मौत की वजहDeep Sidhu Death : सोनीपत के पास सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत, ट्राले से ऐसे टकराई स्कॉर्पियो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜