PFI: केरल में पीएफआई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एनआईए ने पांच दर्जन ठिकानों पर मारे छापे

ADVERTISEMENT

PFI: केरल में पीएफआई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एनआईए ने पांच दर्जन ठिकानों पर मारे छापे
social share
google news

Delhi News: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसे जुड़े नेताओं के केरल स्थित 56 ठिकानों पर ‘गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों’ के मामले में छापेमारी की कार्रवाई की।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई 12 जिलों में पीएफआई के सात राज्य कार्यकारी समिति के सदस्यों और जोनल प्रमुखों , 15 शारीरिक प्रशिक्षकों और सात काडरों के आवास पर की गयी, जो हत्या के लिए चाकू, तलवार और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण देते थे। अधिकारी ने बताया कि 20 संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक एर्णाकुलम में 13 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई जबकि कन्नूर में नौ स्थानों, मलाप्पुरम में सात, वायनाड में छह, कोझिकोड में चार, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा में तीन-तीन, त्रिशूर और कोट्टयम में दो-दो और पल्लकड़ में जिले में एक स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।

ADVERTISEMENT

एनआईए ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान धारदार हथियार, अपराध में संलिप्तता की संकेत करने वाली सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया, ‘‘पीएफआई को आपराधिक बल प्रयोग को न्यायोचित ठहराते और युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने हुए पाया गया।’’

एनआईए ने बताया कि उसने स्वत: संज्ञान लेते हुए 19 सितंबर को मामला दर्ज किया था और तीन बाद पीएफ कार्यालय और 13 आरोपियों के आवास सहित केरल में 24 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।

ADVERTISEMENT

कई एजेंसियों के साथ की गई कार्रवाई में एनआईए ने सितंबर में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के दो नेताओं सहित सात पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था और इसी साथ देश में आतंकवाद का समर्थन करने के आरोप में संगठन के खिलाफ 15 राज्यों में समन्यवित कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने तब इस कार्रवाई को पीएफआई के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई बताया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜