केरल में CPI कार्यकर्ता की हत्या के पीछे RSS? सीपीआई का आरोप!
RSS पर हिंसा फैलाने का आरोप! केरल में CPI कार्यकर्ता की हत्या, मामले की जांच चल रही है, For more crime news in Hindi, crime story and वायरल वीडियो on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS पर केरल में सीपीआई कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगा है, मछुआरे हरिदास नाम के कार्यकर्ता पर काम से लौटते वक्त हमला किया गया। हरिदास पर दो बाइक से पहुंचे एक गुट ने हमला कर दिया, हरिदास का शव फिलहाल परियाराम मेडिकल कॉलेज में है।
हमले को रोकने की कोशिश करने वाला उसका भाई इस घटना में घायल हो गया और उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kerala | A CPI(M) worker hacked to death in New Mahe, Thalassery, early morning today. The party alleges that RSS was behind the murder. Investigation underway: Police
— ANI (@ANI) February 21, 2022
सीपीआई ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हाथ है।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय मंदिर उत्सव को लेकर सीपीआई और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच दरार की वजह से ये हमला और हत्या हुई। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।
ADVERTISEMENT