Bobby Kataria Controversy: बॉबी कटारिया ने दी सफाई - मेरे खिलाफ कुछ लोग कर रहे हैं साजिश
Bobby Kataria : बॉबी कटारिया के फेसबुक पर 8 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। दोनों ही अकाउंट वेरिफाइड है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है।
ADVERTISEMENT
गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Bobby Kataria Controversy: प्लेन में स्मोकिंग करते बॉबी कटारिया ने इस मामले में सफाई देते हुए बयान दिया की यह वीडियो 2019 है और दुबई की है। दरअसल उनकी बॉयोपिक बन रही है और यह वीडियो भी उसी का हिस्सा है। बॉबी कटारिया ने कहा, 'हवाई अड्डे पर सुरक्षा कैसी होती है, ये सब जानते है, ऐसे में कोई भी शख्स हवाई जहाज में लाइटर और सिगरेट लेकर कैसे ले जा सकता है। हवाई जहाज में सिगरेट पीना शूट का हिस्सा है जो कि डेमो प्लेन के शूट किया गया था।'
इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । @AmitShah जी @AmitShah जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा । pic.twitter.com/JybE1EnGJh
— Umesh Kumar (@Umeshnni) August 10, 2022
उत्तराखंड में रोड के बीच शराब पीने के वीडियो को भी बॉबी बॉयोपिक का हिस्सा बताने में लगे है। बॉबी का कहना है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ मुझे बदनाम करने के मकसद से करने में लगे है। इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
ADVERTISEMENT
वही स्पाइसजेट द्वारा एफआईआर या शिकायत या वार्निंग देने के मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहा, 'मेरे खिलाफ ऐसी कोई शिकायत या मामला दर्ज नही है। मेरे ख़िलाफ़ 12 एफआईआर दर्ज है और सभी मामलो में तफ़्तीश चल रही है।'
कौन है बॉबी कटारिया ?
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया अकाउंट से अक्सर ही वह खुद को सेलिब्रिटी के तौर पर पेश करता है। फेसबुक पर उसके 8 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं। इंस्टाग्राम पर 6 लाख 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। दोनों ही अकाउंट वेरिफाइड है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। वो अक्सर पुलिस के खिलाफ वीडियो बनाता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT